A Celebration of Love: A Journey to Forever
Come join us for a magical wedding day, filled with laughter, love and unforgettable memories.
The Love Story
Their story began in the most modern way—through a simple conversation online that quickly grew into something meaningful. What started as lighthearted chats became long conversations filled with laughter, reflections, and little moments that slowly brought them closer. Even with thousands of miles and a few time zones between them—Mahesh in California, Shreya in Philadelphia—they built a rhythm. Mornings started with good-morning texts, afternoons had quick updates or memes, and nights often ended in hours of easy, joyful connection.
Their families recognized this deep connection and brought everyone together in a beautiful, heartwarming engagement. A celebration that blended tradition, joy, and the promise of a shared future.
Welcome Message From The Families
Kokila Agarwal (Shreya’s Mother)
श्रेया की कहानी – पढ़ाई से शादी तक श्रेया हमारी, नन्ही कली, पढ़ाई में थी सबसे चली।…
किताबों की दुनिया में चमक उठी, मेहनत से हर ऊँचाई छू ली। फिर मिला वहाँ एक खास यार, दिल ने किया नया इकरार।…बेटी हमारी यूँ ही चमकती रहे, प्यार और खुशियों से महकती रहे। ससुराल में भी ज्ञान की जोत जलाए, अपने हर सपने को साकार बनाए।
Sandeep Agarwal (Shreya’s Father)
श्रेया को समर्पित: एक पिता का प्रेम मुझे आज भी याद है वो पहला पल, जब इस धरती पर तुम आई थी सजल। ऑपरेशन थिएटर में जब गोदी में आई, तुम्हारी मुस्कान ने दुनिया रोशन कर दिखाई। छोटी-सी आँखों से मुझे तुम देख रही थी, जैसे कह रही हो, “पापा, ये दुनिया मेरी है।”
Vinod & Dr. Promila Gupta (Shreya’s Nanaji & Naniji)
By now, she has become a one girl astronaut or a one girl army ready to reach the moon. She shall reach the Moon on 8th June when she meets Mahesh in the space.
- Sonali & Anil (Shreya’s Massi & Mausaji)
When the one whose hand you’re holding,
Is the one who holds your heart,
When the one whose eyes you gaze into,
Gives your hopes and dreams their start,
When the one you think of first and last Lots of love,
- Dr. Shubham & Dr. Preeti (Shreya’s Mama & Mami)
Two souls, kind-hearted, full of light, Together, they shine so brilliantly bright. As they walk this path, hand in hand, Their love, like the stars, will forever stand.So here’s to Shreya and Mahesh, dear and true, May your journey together always feel new. With love and laughter, may you always be, The perfect pair, as happy as can be.
Congratulations on this beautiful day, As you build a future, in every way.
- विभुति अग्रवाल (श्रेया की मामी)
उस समय ज़्यादातर शरारती बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में भेजा जाता था। इस पर जब हमने दीदी-जीजाजी से प्रश्न किया, तो उन्होंने बताया कि श्रेय्या को पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने में खास रुचि है। हमारा तर्क था कि इतनी छोटी कक्षा में बच्चे के बाल मन पर कुछ बुरा असर पड़ सकता है और वह परिवार से असंबद्ध महसूस कर सकता है। परंतु फिर दीदी-जीजाजी ने उसके लिखे पत्र दिखाए, जिसमें उसने बहुत प्रेम से अपने परिवार को लिखा था और अपने छोटे-छोटे अनुभव उनके साथ बाँटे थे। यह देखकर हमें विश्वास हो गया कि इस बच्चे की चाह कुछ कर दिखाने की है और वहाँ उसका व्यक्तित्व और भी निखरेगा।
Rama Saboo (Mahesh’s Mother)
महेश बचपन से ही एक खास बच्चा रहा है—कभी गाड़ियों से खेलता, कभी मोटरसाइकिल पर भाईयों को पीछे बिठा कर उड़ा न भरता। स्वच्छता, अनुशासन और समय की पाबंदी उसके जीवन के मूल रहे हैं। गणित में निपुण, संस्कृत में पारंगत, और नई खोजों के लिए सदैव तत्पर—वो हमेशा से मास्टरमाइंड कहलाता रहा।
आज जब उसने अपनी योग्य जीवनसाथी ‘श्रेया’ को चुनकर घर लाया है, तो लगता है जैसे उसकी हर पसंद ने हमें गर्व करने का मौका दिया है। परिवार का विश्वास जीतकर, बच्चों की पसंद को ही हमने हीरा माना —and सचमुच हमें हीरा ही मिला।
मेरे लाडले महेश और बहू श्रेया को अनंत शुभकामनाएं—एं उनकी जोड़ी सलामत रहे, और जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से भरा रहे। -
Satish Saboo (Mahesh Father)
Mahesh बचपन से ही घर के सभी बडों के संस्कार और आध्यात्मिक वातावरण में वह पला बडा। किसी बात को वह यदि ठाण लिया तो उसी दिशा में अपनी पूरी ताकद दिमाग लगाकर पुर्ण करना यही उसका स्वभाव रहा।
अपने दादी और दादाजी से बहुत खुलकर बातें करने। उनको नई Technology समझाना इसी कारण दादाजी उसे गुरुजी ही कहते है। दादी को तो बडा फक्र था की हमारा पोता आज अमेरिका में पढने गया।…….
मेरे दो अनमोल रतन है। प्राची और श्रेया के रुप में दो हिरे भी मुझे मिले है।
- Mahesh’s Buaji
प्रिय महेश, आशिर्वाद चे हात शुभेच्छा ची सर याचा वर्षांव होत आहे। शैक्षणिक, वैचारिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक सर्व स्तरावर मनाचे योग्य संतुलन साधन्यासाठी साबू परिवार जसा कटिबद्ध आहे तीच कटिबद्धता तुझ्यातही आहे, हे तुझ्या शांत व सालस व्यक्तिमत्त्वातून कायम दिसते व जाणवते सुध्दा। हीच कटिबद्धता वृध्दीगंत करताना ईथून पुढे तुझ्यात येणाऱ्या सर्व नविन भुमीकांना तू योग्य न्याय मिळवून देताना स्वतःची काळजी घे तुझ जीवन फुलासारख फुलाव आनंदाने प्रत्येक क्षणी खुलाव तुझ्या चेहर्यावरच गोड मंद हसू असच कायम राहाव । हा माझा व आपल्या साबू परिवाराचा आशीर्वाद सदैव तुझ्या पाठीशी आहे आता साथ आहे श्रेयाची नव्या स्वप्नानी आणि प्रेरणानी तुझे आयुष्य बहरत राहो ही सदिच्छा - तुझ्या आत्या कडून भुवा सौ.साधना सत्यनारायण जाजु छ.संभाजीनगर
- Mahesh’s Fufaji
मेरे प्यारे भतीजे Mahesh , तुम्हें बधाई हो लाखों बार, जीवन की इस नई राह पर, मिले तुम्हें सुख-शांति अपार। जोड़ा तुम्हारा एक अटूट बंधन, स्नेह से भरा हो हर दिन, संग मिलकर जीना तुम दोनों, हर मुश्किल को पार कर सके मन।
- Abha & Krishna Saboo (Bhaiya & Bhabhi)
Makesh Sabse chota hai ghar mein.. Hamesha har cheej mein aage rehta hai phir chahe voh padhai, traveling, cooking, cricket and masti. Bachpan ke kaafi kisse hai hamare. Hum dono toh sath school gaye hai, classes attend kiye hai, sath he gaadi chalana sikhe and masti karna bhi. Kuch moments jo mahesh ke alag bane voh hai ghar par cricket khelte hue rone ke, tubelight todkar bhaag jaane ke. Yuhi hamesha aage raha kar, hum sab tere sath hai.
- Prachi Saboo (Bhabhi)
#MAHEYA Oh, where do I even begin!? It's one of the most special relation of my life - Devar Bhabhi! Mahesh is a Devar I always wanted - cool, dashing and someone I can share a cute bond with 🙂 After marriage an unfortunate incident occurred in our family which created very difficult situation for me but it was Mahesh bhaiya who was there for me every time and now finally,
I am super excited for #Lo chali Mai apne Devar ki barat leke! PS: Mahesh bhaiya ab biwi mil gayi toh mere liye makeup ka saman lana mat bhulna.

Grace the occasion with your presence
5th-6th June 2025: Bambolim Beach Resort
7th-8th June 2025: Grand Hyatt Goa